Home समाचार शादी के कार्ड में की गई अपील, ‘बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप नरेंद्र...

शादी के कार्ड में की गई अपील, ‘बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप नरेंद्र मोदी के पक्ष में करें वोट’

32
0

बिहार के सिवान जिले में रहने वाले एक शख्स ने अपनी बेटे की शादी के कार्ड पर भाजपा को वोट करने की अपील की है। कार्ड में मेहमानों से वधू को आशीर्वाद देने के नाम देशहित में बीजेपी को वोट देने की बात लिखी गई है।

‘बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप मोदी के पक्ष में करें वोट’

सीवान के सिसवा कलां गांव के रहने वाले अशोक सिंह की बेटी सलोनी की शादी 12 मार्च को थी। सलोनी की शादी के लिए छपवाए गए निमंत्रण कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की गई। कार्ड पर लिखा गया कि ”बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट देशहित में नरेंद्र मोदी के पक्ष में करें।”

देश के विकास के लिए की वोट अपील

कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब अशोक सिंह से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी से जुड़े हैं या पार्टी का दबाव था तो उन्होंने किसी राजनीतिक दल से संबंध होने की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनका किसी पार्टी से नाता नहीं है। वह गांव में रहते हैं और जो विकास पिछले पांच साल में हुआ, वह अब तक नहीं हुआ था। ऐसे में हमने मोदी को दोबारा पीएम बनाने की मांग की है, जिससे देश का विकास हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here