Home समाचार भारत-पाक सीमा के पास रहने वाले लोग बोले- हमें लगा जंग शुरू...

भारत-पाक सीमा के पास रहने वाले लोग बोले- हमें लगा जंग शुरू हो गई

72
0

जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के करीब रहने वाले निसार अहमद भी बाकी निवासियों की तरह उस वक्त डर गए जब भारती वायुसेना के विमाम हवा में मंडराने लगे. पुंछ के मेंढर सेक्टर में LoC के पास रहने वाले निसार अहमद ने कहा, ‘मैं यह हो सोचते हुए हक्का बक्का रह गया था कि युद्ध शुरू हो गए हैं.’

निसार ने कहा, ‘जब हमें तेज आवाज सुनाई दी तब हम सो रहे थे. अन्य निवासियों ने कहा कि वह हमने अपने बच्चों को सीने से लगा लिया और हमारे घर में हर कोई रोने लगा. हम बम गिराए जाने का इंतजार कर रहे थे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here