रायपुर- छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और उससे लगे जिलों में लू चलने का अलर्ट है।
वहीं 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के जिलों में भी हीट वेव चलने का अनुमान है।
सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 43.7 डिग्री रायपुर में रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात का तापमान 28.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
रायपुर में आज 44 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय रायपुर जिला सबसे गर्म बना हुआ है। आज भी रायपुर में भीषण गर्मी पड़ेगी। दिन का तापमान 44 डिग्री और रात का तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा। सोमवार को रायपुर में 43.7 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।
ये तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा है। वहीं रात का तापमान 28.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा है। हालात ऐसे हैं कि, आउटर इलाकों में भी राहत नहीं है। माना एयरपोर्ट इलाके में भी अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और रात का तापमान तो 28.6 डिग्री तक पहुंचा। रात 9 बजे के बाद भी गर्म हवाओं से लोग परेशान रहे।
बस्तर संभाग में तेज हवा के साथ हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग के बस्तर, कोंडागांव दंतेवाड़ा,सुकमा और बीजापुर जिलों में आज तेज हवा के साथ बिजली गिरने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के भानपुरी में 20 मिमी और तोकापाल में 10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। सोमवार को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रिकार्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया।।
दुर्ग में 42 डिग्री के पार तापमान
दुर्ग संभाग के जिले में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है सोमवार को दुर्ग जिले में दिन का पर 42.6 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से करीब 2 डिग्री अधिक रहा वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम रहा।