Home छत्तीसगढ़ FLNAT महापरीक्षा अभियान सफलता पूर्वक संपन्न

FLNAT महापरीक्षा अभियान सफलता पूर्वक संपन्न

17
0

रायपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं कुमार बिश्वरंजन उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के नेतृत्व में 23 मार्च के जिले के चारों विकासखंडों में 25000 से अधिक ऐसे शिक्षार्थियों ने 221 केंद्रों में महापरीक्षा अभियान के अंतर्गत परीक्षा दी। परीक्षा में ऐसे शिक्षार्थियों को शामिल किया गया जिन्होंने उल्लास प्रवेशिका के सात अध्याय और 200 घंटे की पढ़ाई पूर्ण की है ।


यहां उल्लेखनीय है कि 15 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोगों जो शिक्षा के मुख्य धारा से वंचित थे उन्हें केंद्र परिवर्तित कार्यक्रम उल्लास के तहत अध्ययन अध्यापन करते हुए अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए 2024 स्वयंसेवी शिक्षकों ने निःस्वार्थ रूप से अपनी सेवाएं दी है । परीक्षा के दौरान यह रोचक तथ्य सामने आया की परीक्षा केंद्रों में कहीं सास..बहू.. ससुर,पिता पुत्र माता, पति और पत्नी जैसे एक ही परिवार के संग रिश्तेदारों ने इस महा अभियान का हिस्सा बनकर उम्र और रिश्तो की परीधी से बाहर निकलकर शिक्षित होने के अपने संकल्प को पूरा किया। इसमें केंद्रीय जेल में विचाराधीन असाक्षर 39 कैदियों ने भी इस महा परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दी।
ज्ञात रहे की इस अभियान के अंतर्गत मॉनिटरिंग हेतु महोदया दिव्या उमेश मिश्रा संचालक, एनसीईआरटी एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर,श्री जेपी रथ ज्वाइंट डायरेक्टर, श्री राकेश पांडे संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर, डॉ विजय कुमार खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा महाविद्यालय और डाइट की टीम, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से संबंधित अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्रभारी साक्षरता के नोडल अधिकारी ने भी 10 से 5 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा शिक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया। जिला साक्षरता मिशन के प्रयासों की सराहना की गई। नोडल अधिकारी तथा केंद्र प्रभारीयों ने परीक्षा केंद्र को आकर्षक बनाने हेतु विभिन्न नवाचारी प्रयास जैसे सेल्फी जोन ,आदर्श उल्लास केंद्र, छतरी मॉडल, मोटू प्रेरक, छत्तीसगढ़ वेशभूषा के माध्यम से शिक्षार्थियों को केंद्रों में आकर्षित किया। परीक्षा पूर्व कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर के माध्यम से न्योता पाती भी शिक्षार्थियों को भेजी गई।