Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेलवे स्टेशन की घटना:स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री...

बिलासपुर रेलवे स्टेशन की घटना:स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की हार्टअटैक से मौत, पत्नी के साथ रायगढ़ जाने स्टेशन पहुंचे थे कारोबारी

50
0

बिलासपुर-

शहर के एक व्यवसायी को शुक्रवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते समय हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई। वे अपनी पत्नी के साथ रायगढ़ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। आरपीएफ और जीआरपी ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा।

उसलापुर निवासी मनीलाल पंचांग 68 वर्ष अपनी पत्नी के साथ दिन में 10.30 बजे के लगभग बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्हे रायगढ़ जाना था वे प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी समय उनकी तबीयत बिगड़ी। इससे वहां पर भीड़ लग गई। लोगों ने चारों तरफ से मरीज को घर लिया था।

प्लेटफाॅर्म पर टीम के साथ गश्त कर रही आरपीएफ की उप निरीक्षक मनीषा कुमारी मीना वहां पहुंची और यात्री की तबीयत खराब देखकर तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना देने के साथ-सा​थ जीआरपी को भी सूचना दी।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेलवे हाॅस्पिटल डाक्टर पहुंचे और उन्होनें मरीज की जांच की। जांच के बाद डाॅक्टरों ने मनीलाल पंचांग को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने पंचनामा कर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सिम्स भेज दिया।