रायपुर-छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी और रायपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को भी राजधानी रायपुर समेत धमतरी, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिलों के कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है। इसके अलावा बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में भी जमकर बादल बरसे।
रायपुर में तालाब बनी सड़कें,घरों में घुसा पानी
रायपुर में कुछ ही घंटे तेज बारिश में सड़कों का हाल तालाब जैसा हो गया। कई इलाकों में लोगों के घरों के भीतर पानी घुस गया। नगर निगम ने ढेर सारे दावे जरूर किए थे लेकिन तेज बारिश ने सारे दावों की पोल खोल दी। कुशालपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, चंगोराभाठा,एनआईटी रोड, जयस्तंभ और तेलीबांधा के आसपास के इलाकों में पानी भर गया। लोगों ने जलभराव का वीडियो शेयर कर नगर निगम की व्यवस्था और महापौर पर नाराजगी जाहिर की। यहां कुछ ही घंटों की बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी। राजधानी रायपुर में दोपहर तक 85 मिलीमीटर, कांकेर में 68 और रामानुंजगंज में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जिलेवार जानिए कैसा रहेगा मौसम
धमतरी – गुरुवार को तेज बारिश हुई है। जिले में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। तेज बारिश के चलते अलर्ट रहने की जरूरत है।
गरियाबंद – यहां मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बीते दिनों उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था लेकिन अब राहत की बारिश हुई है। आज भी मध्यम बारिश हो सकती है।
दुर्ग – मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसलिए सावधान रहने की जरुरत है। यहां आज और कल दोनों ही दिन बारिश के हालात बने रहेंगे।बालोद – यहां डौंडीलोहारा और गुंडरदेही इलाके में तेज बारिश हुई है। आज भी पूरे जिले में भारी बारिश का अलर्ट है।
बीजापुर – बीजापुर जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश की स्थिति है। आज यहां के लिए अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
नारायणपुर – जिले में बारिश का दौर जारी है। आज ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि भारी बारिश की स्थिति नारायणपुर जिले में बन सकती है। पुल-पुलियों को पार करते समय सावधानी बरतने की जरुरत है।
दंतेवाड़ा – जिले में अच्छी बारिश हो रही है। यहां भी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बस्तर – भारी बारिश के हालत बने हुए हैं। यहां 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सावधान रहने की जरूरत है।