मुंबई-शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (10 अगस्त) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 307 अंक टूटकर 65,688 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 89 अंको की गिरावट देखने को मिली, ये 19,543 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट देखने को मिली।
Zee-सोनी मर्जर की मंजूरी के बाद शेयर करीब 16% उछला
जी एंटरटेनमेंट एंटप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPN) के मर्जर को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच से मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा इस डील से जुड़ी सभी आपत्तियां भी NCLT ने खारिज कर दी हैं।
इस डील को मंजूरी मिलने की खबर आने के बाद जी का शेयर 16.18% यानी 39.20 रुपए चढ़कर 281.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीते 6 महीने में शेयर ने 28.90% और पिछले 1 साल में 13.47% का रिटर्न दिया। वहीं 2023 में अब तक स्टॉक में करीब 15.78% की तेजी आई।