Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में युवक की मौत:सड़क किनारे खड़े होकर देख रहा था...

सड़क हादसे में युवक की मौत:सड़क किनारे खड़े होकर देख रहा था मोबाइल, तभी अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, लोगों ने किया चक्काजाम

53
0

सरगुजा-

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने बुधवार को अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। वहीं बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 4 अन्य लोग घायल भी हो गए। इनमें से दो लोगों को पैर फ्रैक्चर हो गया है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर रजपुरी कला मेन रोड पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने 19 साल के युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक का नाम अखिल प्रजापति था, जो रामनगर विश्रामपुर का रहने वाला था। वो रजपुरी कला अपने बड़े मम्मी-पापा के घर 15 दिन पहले ही आया था।

अखिल सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल देख रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर किया चक्काजाम

19 वर्षीय अखिल की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को नेशनल हाईवे- 130 पर टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता अपनी टीम के साथ रजपुरी कला पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।

दशकर्म कार्यक्रम से लौट रहे 2 युवक भी हुए हादसे के शिकार

दूसरी घटना में पैलेस रोड में डीवी कंपनी के पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 एआर 1545 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।

वहीं पिकअप चालक लगभग 400 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए अस्पताल चौक के पास ले गया। बाइक सवार दोनों युवक लखनपुर के झिनपुरीपारा में दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम कटिंदा अपने गृह ग्राम लौट रहे थे। इन दोनों युवकों के अलावा भी अन्य घटनाओं में 2 युवक घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

लोगों ने बताया कि लखनपुर थाना क्षेत्र में अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे- 130 पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इस मार्ग पर वाहन चालक नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं। इसकी वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं पुलिस इन पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हुआ है