रायपुर-
भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है। सभी शिवालय ऊं नमः शिवाय के मंत्रों से गुंजायमान हैं। भक्ति से भरे इस महीने में नॉन वेजिटेरियन्स मांसाहार से दूर हो गए हैं, जिसके कारण इसके कारोबार में 30 से 40 प्रतिशत की कमी आई है।
हर साल सावन में अंडे, फिश से लेकर चिकन और मटन मार्केट का कारोबार बड़ी तेजी से नीचे गिर जाता है। रायपुर के व्यापारियों की मानें तो इस साल बाजार में मटन, चिकन, फिश और अंडे की बिक्री 30 से 40 प्रतिशत तक कम हो चुकी है। इस साल सावन 2 महीनों का है। 4 जुलाई से शुरू हुआ ये महीना 31 अगस्त तक रहेगा।
75 लाख का प्रोडक्शन
नेशनल एग को-ऑर्डिनेशन कमेटी के जॉइंट चेयरमैन अर्चित बनर्जी और एग होलसेल व्यापारी मोहम्मद रमजान ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अंडे का हर दिन करीब 75 लाख के आसपास प्रोडक्शन होता है। होलसेल बाजार में सामान्य दिनों में एक अंडे की कीमत 5 रुपये 20 पैसे होती है, जबकि अभी सावन में इसका रेट गिरकर 3 रुपये 80 पैसे हो गया है। अंडे के कारोबार में हुई इस गिरावट के लिए बारिश भी एक वजह होती है। बारिश में अंडों की लाइफ गर्मी की तुलना में कम हो जाती है।