रायपुर- छत्तीसगढ़ में अचानक से बढ़े कंजक्टिवाइटिस के मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री निवास में ये बैठक चल रही है। जिसमें डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्यसचिव अमिताभ जैन समेत स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर आई फ्लू की रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे हैं।
प्रदेश में कंजक्टिवाइटिस को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेशभर में बीते सप्ताहभर 19 हजार 155 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नेत्र विभाग के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के आंखों का चेकअप करने का निर्देश जारी किया गया है।