Home बालाघाट गुडडा भैया ने दी फिर एक साथ दो नयी सौगात

गुडडा भैया ने दी फिर एक साथ दो नयी सौगात

35
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

आज, तपती दोपहरी मे गुडडा भैया ने नगर के गांधी बाल उद्वान मे नगर पालिका परिषद द्वारा लगायी जा रही बच्चो की ट्रेन का निरिक्षण कर प्लेटफार्म व स्टेशन जैसे विषयो मे भी कार्य एंजेसी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। मनोहारी चार डिब्बो और एक तेजतर्रार इंजन को देखकर कुछ समय के लिये गर्मी का भी ऐहसास कम सा होते देखा गया। पूछे जाने पर गुडडा भैया ने बताया कि इसी तरह हम 30 मई से ही दिनदयाल चौक से कालेज चौक तक सडक डिवाईडर पर स्टी्ट लाईट शुरू करने जा रहे है। साथ ही गांधी बाल उद्वान का रिनेवेशन कार्य शुरू कर रहे है जिसमे आधूनिक फव्वारे, बच्चो के लिये झूले आदि उपलब्ध करा रहे है। इसके अलावा भी एक योगा शैड व प्लेटफार्म का निर्माण कराकर बारहमासी योग करने की व्यवस्था भी बना रहे है। आज निरिक्षण के दौरान पूर्व जप अध्यक्ष चितांमन जी नगपुरे, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी मनोज दांदरे, भाई अमित येरपूडे, भाई विनय सुराना, पार्षद मोनू लिमजे, पूर्व पार्षद विक्की ऐेडे, पूर्व पार्षद सोनू जायसवाल, संगठन मंत्री संतोष आडे, किसान नेता सुभाष पारधी, रिंकू चापूकर,चित्रेश बिसेन आदि के साथ नपा के अधिकारीगण भी साथ रहे….