Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ट्रक – पिकअप में भिड़ंत , 6 लोगों की गई जान :...

ट्रक – पिकअप में भिड़ंत , 6 लोगों की गई जान : मृतकों में 5 महिलाएं और बच्चा शामिल, 23 घायल, सभी लोग छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे

63
0

पलारी ब्लॉक में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप से लौट रहे थे। लौटने के दौरान रास्ते में ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर…

बलौदाबाजार। जिले के पलारी ब्लॉक में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में एक बच्चा, 5 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 23 लोग घायल हैं। सभी लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप से लौट रहे थे। लौटने के दौरान रास्ते में ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, लटुवा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले करीब 30 लोग रविवार को ग्राम परसदा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां से वे रात लगभग 11 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान गोड़ा पुलिया रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में यह हादसा हो गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान और 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। आस-पास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मुख्यमंत्री ने जताया शोक, पीड़ित परिवार के लिए की 4-4 लाख की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना सुनते ही मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। मरने वालों में छह लोग शामिल इस घटना में लटुवा निवासी धनेश्वरी 35 वर्ष, प्रभा नायक, अगर बाई 60, घनश्याम फेकर 6 वर्ष, शान्ति फेकर 60 वर्ष और हेमा ध्रुव शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में नीतीश फेकर, ज्योति फेकर, गोवर्धन फेकर, पिंकी फेकर, जय सिंह फेकर​​​​​​, ज्योति फेकर, अतुल, शकुंकतला साहू, सहोदा बाई, बुधवारीन फेकर, मंजू फेकर​​​​​​, किरण पिता तिजराम फेकर, दुर्गा फेकर,ओमप्रकाश फेकर, शिवकुमार, कुमारी बीना, भुवन फेकर, प्रेमिन फेकर और कुंती साहू शामिल हैं।