Home छत्तीसगढ़ कोलवाशरी की जनसुनवाई में तोड़फोड़, हंगामा:विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने...

कोलवाशरी की जनसुनवाई में तोड़फोड़, हंगामा:विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने रोका तो हुई झड़प, नारेबाजी कर जमकर बोला हल्ला, प्रशासन पर आरोप

15
0

बिलासपुर में कोलवाशरी शुरू करने के लिए आयोजित जनसुनवाई में लोगों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बेरिकेडिंग तोड़कर कुर्सियां फेंककर लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। लिहाजा, प्रशासन ने भी पल्ला झाड़ते हुए जनसुनवाई स्थगित करने की घोषणा कर दी। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत खरगहनी और पत्थरा में महावीर कोलवाशरी स्थापित करने की तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण सहित सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पर्यावरण प्रदूषण मंडल की ओर से बुधवार को यहां जनसुनवाई रखी गई थी, जिसका स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के ग्रामीण शुरू से ही विरोध कर रहे थे।

पहले भी स्थगित हो चुकी है जनसुनवाई
इससे पहले भी यहां 11 अगस्त 2021 को जनसुनवाई रखी थी, तब भी स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था और जनसुनवाई नहीं होने देने की चेतावनी दी थी। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी यहां जनसुनवाई रखी गई, जिसका जमकर विरोध किया और ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद प्रशासन ने जनसुनवाई स्थगित कर दी थी।

आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़ और किया हंगामा
बुधवार को जनसुनवाई शुरू हुई, इससे पहले ही विरोध में ग्रामीणों ने नारेबजी शुरू कर दी थी। प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस अफसर प्रबंधन का पक्ष लेते हुए ग्रामीणों को जनसुनवाई में अपनी बात रखने का सुझाव दिया और उसका निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। लेकिन, नाराज ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तब जमकर झड़प भी हुई और बेरिकेडिंग तोड़कर ग्रामीणों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। धक्कामुक्की और हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने जनसुनवाई स्थगित करने की घोषणा कर दी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।