BREAKING

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरेंछत्तीसगढ़देशराजनीतिसमाचार

‘द केरला स्टोरी’ : PCC चीफ मरकाम बोले – ये भाजपा का दंगा कराने का फार्मूला…., हिम्मत है तो केंद्र सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी पर फिल्म बनाओ

PCC चीफ मरकाम ने कहा- यह फिल्म भाजपा का दंगा कराने का फॉर्मूला है। बीजेपी के पास किसी तरह का मुद्दा नहीं होता हैं तो वह धर्म की राजनीति करने लगती है। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। इन दिनों ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। इस पर PCC चीफ मरकाम ने कहा- यह फिल्म भाजपा का दंगा कराने का फॉर्मूला है। बीजेपी के पास किसी तरह का मुद्दा नहीं होता हैं तब वह धर्म की राजनीति करने लगती है। मरकाम ने कहा- हिम्मत है तो केंद्र सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी पर फिल्म बनाओ।
बीजेपी के पास मोदी सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं है
PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा- देश में पिछले 9 साल से बीजेपी सरकार चला रही है, इनके पास केंद्र की मोदी सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं है, जिसे लेकर वह जनता के बीच जा सके। इसलिए ये फिल्मी कहानियों के माध्यम से लोगों के बीच भ्रम फैला रही है। इसी का परिणाम है कि ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्मों को आगे किया जा रहा है। केंद्र में मोदी सरकार ने 2014 में जनता से बहुत से वादे किए थे, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया। यदि भाजपा में हिम्मत है तो केंद्र सरकार के वादाखिलाफी पर एक पिक्चर बनाएं।
दही, पनीर, आटा पर GST
मरकाम ने कहा – बीजेपी के लोग इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करके जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। आम लोगों से दूध, दही, पनीर, आटा जैसे रोज की जरूरत के सामान पर GST वसूल करने वाली बीजेपी किस नैतिकता से फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए परेशान है।
क्या – फिल्म के टैक्स फ्री होने से देश में महंगाई और गरीबी से निजात मिलेगी
उन्होंने कहा – क्या देश में महंगाई और गरीबी से परेशान जनता की समस्याओं का हल इस फिल्म के टैक्स फ्री होने से हो जाएगा। पिछली सभी सरकारों की तुलना में पेट्रोल डीजल में 10 गुना एक्साइज ड्यूटी वसूली जा रही है। इसे कम करने के लिए भाजपा को आवाज उठाना चाहिए।
🖼 Photo

Related Posts