रायपुर- जिले के ग्राम पंचायत धनेली सांकरा के निवासी – हरीश कुमार है। प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले पक्के आवास की खुशी जाहिर करते हुये हरीश कुमार ने कहा की जीवन भर हमने मजदूरी करके राशि नही जुटा पाये पुर्व में हम बडी मुश्किल से अपने छोटे से कच्चे मकान में रहते थे । आकाश में बादल छाते ही हमारी धडकने तेज हो जाती थी छप्पर से पानी टपकता था कई बार सोने के लिए जगह नही बचती थी। अपने परिवार के भरण पोषण हेतु पास के कम्पनी में 5000 की मजदूरी कर जीवनयापन कर अपने परिवार चलाता था। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सूची में नाम आने से हितग्राही अत्यंत प्रसन्नता से झूम उठा। योजना प्रक्रिया अनुसार रजिस्ट्रेशन पश्चात स्वीकृत राशि आहरण हुआ। हरीश कुमार अपना कच्चे आवास को तोड़ कर तकनीकी सहायक द्वारा ले-आउट निरीक्षण के फलस्वरूप आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। देखते ही देखते 6 माह में ही उनका आवास पूर्ण हो गया। नई आशाओं के साथ अपने पक्के आवास में परिवार के साथ खुशी से जीवनयापन कर रहें है।

अब आवास निर्माण होने पर अच्छी नींद आती हैं। सरकार ने पक्का घर देकर बडा उपकार किया हैं।
योजना के अभिसरण से मिलने वाली मनरेगा के तहत 90 दिन का रोजगार तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हा, राशन कार्ड से अनाज एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी कृषि भुमिहीन मजदूर न्याय योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त हो रहा है।
शासन से संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिलने से हरीश कुमार का परिवार पत्नी एवं बेटे के साथ हस्ती खेलती जिन्दगी जी रहे है।