रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों आवासीय कालोनियों में वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय है। लगातार कॉलोनियों से बाइक चोरी हो रहे हैं और पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में वाहन चोरी का लाइव वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार बड़ी सफाई से चोर बाइक चुराकर ले जा रहा है।
यह घटना रविनगर लीली स्कूल के पास सरदार उपकार सिंह छाबड़ा के बंगले के समीप की है। यहां पर 8 से 10 दुपहिया वाहन खडे हैं और इस दौरान एक युवक टहलता हुआ पहुंचा। कुछ देर तक इधर उधर देखा और अपने पास रखी मास्टर की से हैंडल लॉक खोला और बड़ी आसानी ने बाइक में बैठकर फरार हो गया। युवक ने जिस मोटर साइकिल को चुराया वह एचएफ डिलक्स है जिसका नंबर सीजी 04 के पी 1432 है। यह पूरी घटना बंगले में सीसी टीवी कैमरा में कैद हो गई। वाहन के मालिक सरदार उपकार सिंह छाबड़ा ने तत्काल जिसकी रिपोर्ट सिविल लाईन थाना में की है। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है।