Home बालाघाट सीएम राइज स्कूल वारासिवनी में विकासखण्ड स्तरीय 32 वां पश्चिम भारत विज्ञान...

सीएम राइज स्कूल वारासिवनी में विकासखण्ड स्तरीय 32 वां पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन

15
0


सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट – आज दिनांक 18 नवंबर 2022 को सी.एम.राइज टिहलीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वारासिवनी में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बालाघाट म0प्र0 के आदेशानुसार 32 वां पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2022-23 का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उप प्राचार्य श्री हुमराज पटले द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्री पंचम हनवत, उच्च श्रेणी शिक्षक एवं श्रीमती शिवप्यारी उईके, प्रधान पाठक सी.एम.राइज वारासिवनी केम्पस-2 द्वारा विद्यार्थियों के प्रदर्शों का मूल्यांकन किया गया। विज्ञान मेला को सफल बनाने में विज्ञान शिक्षक विजय कुमार गजभिये, श्रीमती श्यामा कातरे, श्रीमती अन्नू राहंगडाले, श्री राजेन्द्र कुमार गौतम, प्रवीण राणा एवं अमित डोंगरे का विशेष योगदान रहा।


विज्ञान मेले में विभिन्न विद्यालयों से भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भौतिक, कम्पयूटर, कम्पयूटर विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, जैव रसायन आदि विषयों पर आधारित प्रदर्शों का निर्माण कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय देकर इसमें भाग लिया। विज्ञान मेले में सी.एम.राइज विद्यालय वारासिवनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेढ़की, शासकीय हाई स्कूल लड़सड़ा के विद्यार्थियों व विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य महोदय श्री हुमराज पटले व श्री पंचम हनवत जी द्वारा मॉं सरस्वती की छायाप्रति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। प्रदर्शों का मूल्यांकन करने वाले उच्च श्रेणी शिक्षक श्री पंचम हनवत ने भाग लेने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाइयॉं दी एवं और अधिक मॉडल में सुधार कर जिले में जाकर अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी। शाला के उप प्राचार्य महोदय श्री हुमराज पटले जी द्वारा भाग लेने वाले विद्यार्थियां को शुभकामना प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टीम प्रोजेक्ट के तहत विशेष नागदेवे व दिपांकर उके ने प्रथम स्थान, सांझ गजभिये व प्रिंसी पटले ने द्वितीय स्थान, प्रणव बिजेवार व हर्ष डोहरे ने तृतीय स्थान एवं कृ0 सरिता कटरे व अंचल आचरे ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एकल प्रदर्शां में बेबी राउत सी.एम.राइज वारासिवनी प्रथम, चन्द्रप्रकाश बिजेवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेढ़की द्वितीय, देवाशिष तिवारी सी.एम.राइज वारासिवनी तृतीय स्थान, यथार्थ उंदीरवाड़े सी.एम.राइज वारासिवनी चतुर्थ स्थान, विश्वप्रताप उपवंशी शासकीय हाई स्कूल लड़सड़ा पंचम स्थान एवं विनित उंदीरवाड़े सी.एम.राइज विद्यालय वारासिवनी द्वारा षष्ठम स्थान प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कमल टेम्भरे जी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन शाला के वरिष्ठ शिक्षक श्री राजेन्द्र कुमार गौतम जी द्वारा किया गया।