Home छत्तीसगढ़ त्रि-दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता एवं पिट्ठूल प्रतियोगिता का समापन हुआ

त्रि-दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता एवं पिट्ठूल प्रतियोगिता का समापन हुआ

21
0

रायपुर- छ0ग0 प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन व युनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में
आयोजित ‘लइका मन के तिहार खेल उत्सव का शिवम एजुकेशनल एकेडमी, इंद्रप्रस्थ, रायपुरा द्वारा
संचालित 17 नवंबर से 19 नवंबर तक त्रि-दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता एवं पिट्ठूल प्रतियोगिता
का आज समापन हुआ। इस में खो-खो प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में छात्र छात्राओं की 64
टीम ने एवं पिट्ठूल प्रतियोगिता में 32 टीम ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न वर्ग में छत्तीसगढ़ पब्लिक
स्कूल तीन फाइनल्स में विजेता रही, शिवम एजुकेशनल एकेडमी इंद्रप्रस्थ दो में विजेता रही व
लिटिल फ्लावर स्कूल, शिवम एजुकेशनल एकेडमी, सत्यम विहार एवं सेंटमेरी स्कूल 1-1 फाइनल
की विजेता रही। इस खेल उत्सव में विभिन्न दिनों में छ0ग0 प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन
के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार पांडेय, युनिसेफ छ0ग0
इकाई के पदाधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी उपस्थित थे। शिवम एजुकेशनल एकेडमी के अध्यक्ष व
प्रेरणा स्रोत श्री रामनारायण मिश्रा प्रतिभागियों में उत्साह संचार हेतु तीनों दिन विशेष रूप से
उपस्थित थे। इस त्रि-दिवसीय खेल उत्सव को निर्बाध संपन्न कराने में श्री विनोद कुमार पांडेय,
शिवम एजुकेशनल एकेडमी, इंद्रप्रस्थ की प्राचार्या व संपूर्ण शालाटीम व खेल अधिकारीगण एवं
विभिन्न स्रोत से आमंत्रित रेफरी का सराहनीय योगदान रहा।