Home बालाघाट अग्निवीरो का किया गया तिलकवंदन कर स्वागत सम्मान-गजेंद्र भारद्वाज

अग्निवीरो का किया गया तिलकवंदन कर स्वागत सम्मान-गजेंद्र भारद्वाज

10
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)

बालाघाट– जोश जज्बा जुनून के साथ आज बालाघाट जिले के रुद्र डिफेंस एकेडमी के द्वारा लगातार जिले में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करते हुए युवाओं को भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के माध्यम से अग्निवीर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज भगवान श्री रामजी के मंदिर में भगवान रामजी की आराधना करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक माननीय वैभव कश्यप जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप चौरसिया जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाअध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र सुहागपुरे, रमाकांत डहाके,रमेश सोनवाने,भाजपा sc मोर्चा नगर अध्यक्ष अखिलेश चौरे,प्रज्वल चौरसिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजिका ओजस्विनी ठाकरे के द्वारा बालाघाट से देश की सेवा अग्निपथ भर्ती में शामिल होने जा रहे सभी युवाओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। रूद्र डिफेंस एकेडमी के संचालक वैभव मेडे जी और उनके द्वारा प्रशिक्षण ले रहे सभी युवाओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया,इस आशा और विश्वास के साथ कि आगामी अग्निपथ भर्ती योजना 2022 में बालाघाट जिले से अनेक युवा देश की सीमाओं की रक्षा कर बालाघाट जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे, सभी के द्वारा दी शुभकामना दी गई।