Home बालाघाट सहायक आयुक्त ने किया बेलगांव एवं किरनापुर के छात्रावास का निरीक्षण

सहायक आयुक्त ने किया बेलगांव एवं किरनापुर के छात्रावास का निरीक्षण

16
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ

   बालाघाट –  दिनांक 27 अगस्त को सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग श्री राहुल नायक एवं सहायक यंत्री श्री भास्कर शिव द्वारा विकासखंड किरनापुर के बेलगांव एवं किरनापुर के छात्रावासों का निरीक्षण किया गया।

बेलगांव के निरीक्षण पर पाया गया कि  नवीन छात्रावास भवन का निर्माण हो चुका है जिसमे बच्चों को शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया गया तथा बिजली की व्यवस्था करने, किचन गार्डन बनाने तथा पेयजल हेतु आर ओ क्रय करने एवं परिसर में वृक्षारोपण के लिए निर्देशित किया गया।

किरनापुर के छात्रावास के निरीक्षण पर साफ सफाई रखने एवं बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।