Home बालाघाट वारासिवनी में एक बार फिर गुड्डा सरकार

वारासिवनी में एक बार फिर गुड्डा सरकार

15
0

सुनील खेब्रागढ़े (ब्यूरो प्रमुख )

वारासिवनी- निर्दलीय विधायक प्रदीप गुड्डा जायसवाल पर एक बार फिर जनता ने भरोसा किया और पूर्ण बहुमत के साथ नपा में उनकी सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया हैं।विधायक समर्थक 10 पार्षदों ने जीत हासिल की हैं।वहीँ भारी भरकम प्रचार दो दो मंत्रियों के प्रचार के बाद भी भाजपा मात्र 5 सीटों पर काबिज हो पाई हैं।
तो अपनी अंतिम सांसे गिन रही कांग्रेस को वारासिवनी में करारी हार झेलनी पड़ी हैं।कांग्रेस के 15 में से एक भी प्रत्याशी ने जीत प्राप्त नही की हैं।