Home छत्तीसगढ़ सबके लिए सुविधा:अब राशन लेना आसान, 112 नई दुकानें खुलीं, हर वार्ड...

सबके लिए सुविधा:अब राशन लेना आसान, 112 नई दुकानें खुलीं, हर वार्ड में तीन-तीन

16
0

रायपुर- राशन लेने के लिए अब लोगों को लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए 112 नई राशन दुकानें खोली गई हैं। कार्डधारक अपने वार्ड में नई दुकानों से बिना लाइन में लगे राशन ले सकेंगे। खाद्य विभाग ने वार्डों में खुल रहीं नई राशन दुकानों की सूची जारी कर दी है।

रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में अभी 137 राशन दुकानें चल रही हैं। नई दुकानें खुलने के बाद संख्या बढ़कर 249 हो गई है। नई दुकानें खोलने के लिए करीब 10 महीने पहले आवेदन मंगाए गए थे। 140 दुकानों के लिए करीब 537 आवेदन जमा हुए। आवेदनों की जांच के बाद पात्र-अपात्र समितियों की सूची जारी की गई। अब जिन लोगों को राशन दुकानों का आवंटन किया गया है उनकी सूची जारी कर दी गई है।

इन सभी समिति संचालकों से कहा गया है कि वे एक महीने के भीतर खाद्य विभाग के साथ अनुबंध कर लें। इसके साथ ही 5000 रुपए की जमानत राशि भी जमा करें। तय समय में एग्रीमेंट नहीं करने वाली समितियों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। एग्रीमेंट के बाद इन सभी समितियों को आईडी जारी की जाएगी। इस आईडी नंबर पर राशन कार्ड के अनुसार हर महीने राशन का आवंटन किया जाएगा।

प्रदेश में 67 लाख से ज्यादा राशन कार्ड

राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी आय वर्ग के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा है। खाद्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस समय 67,85,788 राशन कार्ड हैं। इनमें 2,51,29,330 लोगों का नाम सदस्य के तौर पर दर्ज है। प्रदेश भर में 12316 दुकानों के जरिये हर महीने खाद्यान्न का वितरण होता है। इसमें चावल, चना, शक्कर और नमक शामिल है। कुछ जिलों में केरोसिन का वितरण भी जारी है।

एक दुकान में केवल 500 कार्ड

शहर के हर वार्ड में अब कम से कम 3 राशन दुकानें संचालित होंगी। 112 दुकानों के बाद इसी महीने 28 और राशन दुकानों का आवंटन किया जाएगा। हर राशन दुकान में 500 राशन कार्ड तय किए गए हैं। यानी किसी भी दुकान में अब लोगों की भीड़ नहीं लगेगी। कभी भी किसी भी राशन दुकान से राशन लिया जा सकेगा।

एक दुकान में राशन कार्डों की संख्या कम होने की वजह से फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी। खाद्य निरीक्षक आसानी से कुछ ही समय में सभी राशन कार्डों की जांच मौके पर ही कर सकेंगे। नई दुकानें खुलने से सबसे बड़ा फायदा आम लोगों को होगा।

सभी वार्डों में नई राशन दुकान खोलने के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है। 112 दुकानों का आवंटन हो गया है, 28 और खुलेंगी। हर वार्ड में कम से कम 3 दुकानें होंगी। लोग बिना इंतजार किए कहीं से भी आसानी से राशन ले सकेंगे।-तरुण कुमार राठौर, जिला खाद्य नियंत्रक