सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कटंगी मे आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ विधायक श्री टामलाल सहारे द्वारा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत श्रीमती केसर बिसेन, जनपद पंचायत सदस्य श्री शंकर लाल तांडेकर, श्रीमती सुनीता भारम्बे, श्रीमती उषा कटरे, श्रीमती मधु शुक्ला जनपद उपाध्यक्ष खैरलाँजी उपस्थित रहे। मेले का आयोजन कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय के निर्देशानुसार किया गया।
क्षेत्रिय संयुक्त संचालक स्वास्थ सेवाएं जबलपुर संभाग डॉ संजय मिश्रा द्वारा स्वास्थ मेले का निरीक्षण किया गया । मेले के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए कटंगी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज दुबे द्वारा बताया गया कि स्वास्थ मेले मे कुल 770 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया गया । जिसमे जिसमे 10 लोगो द्वारा ब्लड डोनेशन, 30 लोगो की ई सी जी, 27 लोगो की एस आई, 18 लोगो को कोविड वैक्सीन, 72 की ए एन सी की जाँच, 75 लोगो की टीबी की जाँच जिसमे 04 पॉजिटिव, 145 लोगो की हेल्थ आईडी, 17 लोगो का आयुष्मान कार्ड, 172 लोगो की लेब की जाँच, 142 सामान्य रोगी, 375 लोगो को औषधि वितरित, 100 टेली मेडिसिन कॉल, 130 लोगो की एच आई वी की जाँच एवं 50 लोगो कि बीपी की जाँच की गई।
मेले मे स्त्री रोग, मलेरिया, हड्डी रोग, आंख-कान-गला, नेत्र रोग, डेंटल रोग, चर्म रोग, मानसिक रोगियों के साथ साथ अन्य मरीजों की जिले से आये चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसरों द्वारा जाँच की गई एवं उपचार प्रदान किया गया । गंभीर रोगो से ग्रसित मरीजों को जिला स्तर पर रिफर किया गया एवं कॉउंसलिंग की गई और उन्हे आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई । स्वास्थ मेले मे आयुष्मान भारत अंतर्गत मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया।
मेले में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति मेश्राम, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ आर एल बंसोड, मेडिकल ऑफिसर क्षय, डॉ प्रियांश सोनकर, डेंटल विशेषज्ञ डॉ जय टांक, जिला पी एम डी टी समन्वयक श्री आलोक श्रीवास्तव, एम एस पाटिल, एन एम एस कुष्ठ रोग, आई एस टी आई कॉउंसलर नूतन बोरकर एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कटंगी के चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीपीएम बीसीएम, ए एन एम व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।