Home बालाघाट सोनझरा में श्री कृष्ण दत्त मंदिर बनाने किया भूमिपूजन

सोनझरा में श्री कृष्ण दत्त मंदिर बनाने किया भूमिपूजन

15
0

वारासिवनी । जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनझरा में श्री कृष्ण दत्त मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह पारधी के हस्ते किया गया। इस अवसर पर कहा कि श्री कृष्ण दत्त भगवान व ग्राम के सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से इस निर्माणाधीन मंदिर के भूमिपूजन के लिए मुझे आमंत्रित किया जो मेरा सौभाग्य है। उन्होंने दत्त भगवान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अनुयायी को उनके सद्मार्गो, गुणों व सद्आचरण पर चलने व ग्रहण करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह धर्म की राह पर चलने वाले लोगों का हमेशा सहयोग करेंगे।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोनझरा प्रधान अनीता बिसेन, आश्रम की दीदी शोभा ताई, महाराज संतोष शास्त्री, बुद्धेश बिसेन, गौरीशंकर हरिनखेड़े, युवराज हनवत, दिनेश प्रसाद हनवत, सुनील हनवत, क्रांति हनवत, रामप्रसाद हनवत, शंकरलाल कावरे, मुन्नाा कैनावत, भाऊदास सहारे, हरिचंद कैनावत, कमल मेश्राम, दिनेश हनवत, यीशु लाल कावरे, सुनील हनवत, प्रीति कुमार कटरे, मदन हनवत, सुरेंद्र चौधरी, शिवप्रसाद कैनावत, संजय मेश्राम, ताराचंद शेंडे, राजेंद्र ठाकरे सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।