Home बालाघाट वारासिवनी कालेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ

वारासिवनी कालेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ

14
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का ऑनलाईन प्रवेश दिनांक 11 सितम्बर 2021 से प्रारंभ होना है । छात्र/छात्रायें दिनांक 11 से 16 सितम्बर 2021 तक ऑनलाईन प्रवेश शुल्क प्रथम किश्त 500 रुपये जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
संबल(जनकल्याण योजना) एवं मेधावी योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थी सर्वप्रथम संबंधित योजना का ऑनलाईन पंजीयन कराने के पश्चात महाविद्यालय से सम्पर्क करेंगे, तत्पश्चात ऑनलाईन प्रवेश शुल्क 10 रुपये से प्रवेश प्राप्त करेंगे। संबल(जनकल्याण योजना) एवं मेधावी योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थी ऑनलाईन प्रवेश करते समय शुल्क 500 रुपये प्रदर्शित होने पर महाविद्यालय से सम्पर्क करे। सम्पर्क न करने की स्थिति में सम्पुर्ण जिम्मेदारी स्वंय छात्रों की होगी। ऑनलाईन प्रवेश फार्म एवं अन्य दस्तावेजों के लिये पृथक से सूचना प्रदान की जायेगी।