Home छत्तीसगढ़ लड़के ने शादी करने से मना किया तो लड़की और उसकी मां...

लड़के ने शादी करने से मना किया तो लड़की और उसकी मां ने लकड़े पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, मां-बेटी हिरासत में

41
0

बैकुंठपुर- बैकुंठपुर के तलवापारा में 18 अगस्त 21 को वेदप्रकाश गंभीर रूप से जले हुए हालत में मिला जिसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर लाया गया था। लड़के की हालत गम्भीर होने से उसे जिला अस्पताल द्वारा तत्काल रायपुर रेफेर कर दिया गया था। जहां कालड़ा बर्न हॉस्पिटल में इलाज दौरान 26 अगस्त 21 को आहत लड़के की मौत हो गई है। वहां से आने बाद मृतक के परिजनों ने थाना कोतवाली बैकुंठपुर को सूचना दिया कि वेदप्रकाश की मौत पूजा प्रधान और उसके मां के द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने से हुई है। उपरोक्त कथन के पश्चात थाना कोतवाली टीम ने थाना राजेन्द्र नगर रायपुर से मर्ग डॉयरी मंगाई, उक्त मर्ग डायरी का अवलोकन किया गया जिसमें मृतक अपने मरणासन्न कथन में बताया कि पूजा प्रधान से उसकी पहले से दोस्ती थी। घटना दिनांक को पूजा द्वारा लड़के को घर बुलाया गया। घर पर उसकी मां भी थी, दोनों ने मृतक से शादी करने का दबाव डालके तथा ब्लैकमेल कर पैसे की मांग किया उसके द्वारा मना करने पर पूजा और उसकी मां ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। डायरी अवलोकन पर अपराध घटित होने पाए जाने से धारा 302, 384 पचब के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश देने पर थाना बैकुंठपुर टीम ने आरोपियों के पता तलाश करने हेतु टीम गठित की एवं उनके घर पर भेज गया। जहां पता चला कि घटना दिनांक से घर मे ताला बन्द कर दोनों फ रार है। पतासाजी दौरान जरिये मुखबिर 2 सितंबर 21 को पता चला कि दोनों आरोपी तलवापारा में दिखी हैं कि सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपिया पूजा प्रधान उम्र 21 वर्ष और उसकी मां प्रमिला प्रधान उम्र 40 वर्ष ने जुर्म करना कबुल किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज गया।