Home बालाघाट अभिलाष पांडे को मिला रेलवे बोर्ड के सदस्य का दायित्व

अभिलाष पांडे को मिला रेलवे बोर्ड के सदस्य का दायित्व

32
0

योग्य हाथों में जवाबदेही सौंपना अतुलनीय कदम : गजेंद्र भारद्वाज

युवाओं में हर्ष की लहर व्याप्त, लगा बधाईयों का तांता

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट। निष्ठा से किया गया एक-एक कार्य कदापि व्यर्थ नहीं जाता। समय आते ही इसका सुखदाई प्रति फल अवश्य मिलता है। बानगी में रेलवे मंत्रालय, रेलवे बोर्ड द्वारा ऊर्जावान, यशस्वी, जनप्रिय भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डां अभिलाष पांडे को रेलवे मंत्रालय की अति महत्वपूर्ण कहलाए जाने वाली राष्ट्रीय रेल यात्री सुविधा समिति, रेलवे बोर्ड के सदस्य का दायित्व सौंपा गया है। जो निश्चित ही राष्ट्र और समाज सेवा से जुड़े हुए युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उक्ताशय के उद्गार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज ने कहा कि डां पांडे जैसे योग्य और मजबूत हाथों में यह महत्ती जवाबदेही सौंपना वाकई में अतुलनीय और सराहनीय कदम है। जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम होगी। जिसके के लिए जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा बालाघाट भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री अश्विनी वैश्णव, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा और भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रकाश सूर्या का तहेदिल से शुक्रगुजार हैं। आगे भाजयुमो जिला अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि हमें जन सरोकार और राजनीति का ककहरा सीखने वाले डां अभिलाष पांडे भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष व अनेकों दायित्व की भांति इस जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा, लग्न और नव उमंग से निर्वहन करेंगे। सराबोर, इस गौरवामयी क्षण पर नई ऊर्जा, नई उड़ान और नई पहचान के लिए नव नियुक्त राष्ट्रीय रेल यात्री सुविधा समिति। रेलवे बोर्ड के सदस्य डां अभिलाष पांडे को भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, जिला महामंत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे, नरेंद्र भैरम, सुरेंद्र गुड्डा मरकाम, जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज, हेमेंद्र क्षीरसागर, सुधीर चौधरी, जितेंद्र चौधरी, भाजयुमो, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य अरूण रांहगडाले, मोनिल जैन, उपाध्यक्ष रमाकांत डहाके, महामंत्री रामेश्वर कटरे, जिला मंत्री कपिल मेश्राम, नगर अध्यक्ष गौरव मोनू श्रीवास्तव, अशोक कटरे, सचिन चौधरी, विक्की पालेवार, अंकुश वाजपेई, अखिलेश चौरे, डिग्रेन्द्र गौतम, सिद्धार्थ वाजपेई और गौरव दादा पटले आदि ने असीम बधाईयां प्रेषित की है। इसी तरह समूचे युवाओं में हर्ष और बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

समिति का है अहम स्थान, मिलेगा लाभ: भाजयुमो जिलाध्यक्ष

गौरतलब रहे, यह उच्च स्तरीय रेलवे समिति देश भर के किसी भी स्टेशनों, रेल से संबंधित विषयों, मूलभूत समस्याओं और मांगों को लेकर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीधे केंद्रीय रेल मंत्री को प्रतिवेदन सौंपेगी। समिति सदस्यों के सुझाव अति महत्वपूर्ण और असरकारक माने जाएंगे। असल में कई मायनों में इस समिति का रेलवे मंत्रालय में अहम स्थान है। ये जानकारी देते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज मध्यप्रदेश से सिर्फ एकमात्र सदस्य के तौर पर नियुक्त डां अभिलाष पांडे प्रदेश के रेलवे संबंधी मुद्दों को अपने चिर-परिचित अंदाज में बेबाकी से रखेंगे। जिसमें रति भर शुवा-शिकवा की गुंजाइश नहीं है। जिसकी झलक हमनें संगठन में रहते इनकी कुशल कार्यप्रणाली में फलीभूत देखी है। जिसका आने वाले समय में रेलवे के रूप में प्रदेश ही नहीं अपितु सारे देश को विशेष लाभ होगा।