Home बालाघाट उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का 16 जुलाई को बालाघाट आगमन

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का 16 जुलाई को बालाघाट आगमन

13
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का 16 जुलाई को बालाघाट आगमन हो रहा है। मंत्री डॉ यादव 15 जुलाई को रात्री 7.45 भोपाल से भगत की कोठी एक्सप्रेस से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें और 16 जुलाई को प्रात: 05 बजे गोंदिया पहुंचेगें। मंत्री डॉ यादव प्रात: 06 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वे बालाघाट जिले के शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगें। दोपहर 01 बजे वे आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे के निवास पर पहुंचेंगें और दोपहर 02 बजे बालाघाट से मंडला के लिए प्रस्थान करेंगें। मंत्री डॉ यादव शाम 4.30 बजे मंडला पहुंचेंगें और रात्री विश्राम मंडला में करेंगें। 17 जुलाई को वे प्रात: 07 बजे मंडला से डिंडोरी के लिए प्रस्थान करेंगें और डिंडोरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 06 बजे डिंडोरी से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।