Home बालाघाट भाजयुमो ने रक्तदान कर मनाया सेवा-दिवस सेवा ही संगठन है रक्तदान-महादान, जीवनदान...

भाजयुमो ने रक्तदान कर मनाया सेवा-दिवस सेवा ही संगठन है रक्तदान-महादान, जीवनदान है-ऋषभ

21
0

सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )
बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार के निर्देशन में
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज 04 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के 07 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे सेवा-सप्ताह के तहत भाजयुमो द्वारा “रक्तदान-महादान” चलित ब्लड कलेक्शन वैन के माध्यम से बालाघाट नगर के ह्रदय स्थल गोंदिया रोड स्थित आर्शीवाद रेस्टोरेन्ट के समक्ष में किया गया जिसमें बढ़ चढ़कर युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें 8 युवतियों व 28 युवकों ने रक्तदान कर आगे भी ज़रूरतमंदों के लिये रक्तदान करने का संकल्प लिया इस अवसर पर विधायक गौरीशंकर बिसेन,सांसद डाँ ढाल सिंह बिसेन, भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष हर्षद भाई पटेल,ज़िला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन,मौसम हरिनखेरे, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज,जिला महामंत्री रामेश्वर कटरे, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव मोनू श्रीवास्तव, पार्षद सिद्धार्थ शिंदे राजेश लिल्हारे महामंत्री अंकुश बाजपाई,अखिलेश चौरे, सुमित यादव ने उपस्थित रहकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सेवा ही संगठन को चरितार्थ करते हुए युवाओं ने विपत्ति में पड़ी जरूरत को देखते हुए रक्तदान करने घरों से निकले और बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस रक्तदान, महादान जैसे सराहनीय, पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जांबाज रक्तदाताओं का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने ऐसे ही अन्य स्वैच्छिक, संगठनों, युवाओं और कोरोना योद्धाओं से कोरोना संक्रमण के इस दौर में अधिक से अधिक रक्तदान करने की प्रार्थना की है। ताकि इस संकट काल में रक्त की एक-एक बूंद जीवन की एक-एक सांस बने। इस महादान की आज देश और मानव जाति को बचाने के वास्ते बेहद आवश्यकता है। साथ ही हम कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपना-अपना वैक्सीनेशन जरूर करवायें व दो गज दूरू-मास्क है जरूरी का कड़ाई से पालन करें ।
सांसद डाँ ढाल सिंह बिसेन ने आगे बताया कि आज हमारी केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में आमजनों की सुरक्षा व सुलभता को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सभी जिलों में यह चलित ब्लड बैंक वेन उपलब्ध करवाई गई जिससे रक्तदाताओं की सँख्या भी बढ़ी जिसमें रक्तदान के समय में पर्याप्त सावधानी,स्वच्छता शारीरिक दूरियां, सुरक्षा स्वास्थ्य के मद्देनजर बरती जा रही है। इस अवधि में कोई भी रक्तदाता बेहिचक ब्लड वैन में जाकर स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। इसमें किसी भी प्रकार की संशय की बात नहीं है, यहां उन्हें हर माकूल सुविधाएं मिलेंगी। लिहाजा रक्तदान, महादान में अपना योगदान जीवनदान देने में अवश्य दें। श्री बिसेन ने कहा कोरोना महामारी के चलते जहाँ लोगों में भय का माहौल रहा है ऐसे समय पर इतनी बड़ी सँख्या में युवाओं के ज्वारा रक्तदान करना वहीं बच्चीयों ने भी इसमें हिस्सा लिया निश्चित तौर पर यह बहुत ही सराहनीय कार्य है
यदि इस दौर में इस तरह युवा आगे आएंगे तो जरूरतमंदों को समय पर खून मिलेगा। उनकी जान बचाई जा सकेगी। येही हम सब का नैतिक दायित्व और कर्तव्य है। आइए, इसे मिलकर निभाए और कोरोना को हराए।वहीं वैक्सीनेशन भी जरूर करवायें ।
इस अवसर पर बालाघाट जिलाचिकित्सालय में कोविड मरीजों को सेवा देने वाले डाँक्टर नीर अरोरा,डाँ प्रियांशी शुक्ला व डाँ. सत्यम शर्मा ने रक्तदान कर सभी युवाओं से अपील कर कहा कि जब भी अवसर मिले हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में कोविड वैक्सीनेशन जरूर करवायें स्वयं के अनुभव साझा कर कहा कि अगर हम आज सैंकड़ों कोरोना मरीजों का उपचार करने के बाद भी स्वस्थ्य हैं तो केवल वैक्सीनेशन के कारण ही हैं चूँकी हमारा समय पर वैक्सीनेशन हो जाने से हम आईसीयू से लेकर सभी जगह अपनी अनवरत सेवाएँ दे सके इसिलिये किसी भी भ्रम में ना आकर अपना-अपना वैक्सीनेशन जरूर करवायें ये हम सभी डाँक्टर्स व हैल्थवर्कर्स की अपील है आप सोगों की सुरक्षा में हमारी सुरक्षा है
भाजयुमो की ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प प्रभारी ऋषभ भाटिया ने बताया कि कुल 36 लोगों आज रक्तदान किया वहीं जिन युवा साथियों ने अभी-अभी वैक्सीनेशन करवाया था या जो कोरोना से ग्रसित हो गये थे एैसे लगभग 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान शिविर में पहुँचकर आने वाले दिनों में रक्तदान करने का संकल्प लिया और वर्तमान मे जहाँ ज़िला चिकित्सालय ब्लड बैंक में अब पर्याप्त रक्त है फिर भी किसी को अगर नैगेटिव रक्त समूह की ज़रूरत पड़ती है तो ऐसे ज़रूरतमंद लोग हमसे मो. नं. 094794 79100 पर सम्पर्क करें हम उन्हें हर सम्भव मदद ब्लड उपलब्ध कराने में करेंगे इस अवसर पर हम हमारे सभी रक्तदान करने वाले सहयोगीयों
प्रियल राहंगडाले,प्रियल वैद्य, नमी अरोरा,
डॉ. नीरअरोरा,डॉ प्रियांशी शुक्ला, सोनाली बिसेन,मेघा मंगलानी, ममता चंदेल
मुकेश पन्द्रे,मुकेश तेजवानी, निखिल अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल, लखन असाटी, अभिषेक जयसवाल, अभिषेक बोथरा,हिमांशु अग्रवाल, आकाश श्रीवास्तव, राजीव लिल्हारे,वैभव बाजपेई, नरेंद्र साकेत, आकाश कौशल, यश राजपूत, विवेक यादव, अंशुल जयसवाल, डॉ. सत्य शर्मा,प्रतिक चंदेल, गजेंद्र सुराना,रिज्जू जैन,नितिन अग्रवाल, विकास पुरोहित, निकेश कटारिया, ऋषभ भाटिया,प्रखर पटेल,शिवम पटेल, शैलेंद्र पंचेश्वर सहित रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी वरिष्ठों साथी सहयोगीयों व ज़िला चिकित्सालय प्रशासन व ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन में कार्यरत हैल्थ वर्कर्स का आभार व्यक्त करते हैं जिनके सहयोग से यह नेक कार्य सम्पन्न हो पाया ।उक्ताशय की जानकारी ऋषभ भाटिया द्वारा दी गई ।