Home बालाघाट 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोग कोविड वेक्सीन का...

18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोग कोविड वेक्सीन का टीका अवश्य लगवायें—-विधायक श्री बिसेन

21
0

सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )

बालाघाट – मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने जिले के 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों से अपील की है कि वे कोविड वेक्सीन का टीका अवश्य लगवायें। जिले में टीके की कोई कमी नहीं है और टीका लगाने के लिए जिले में समुचित व्यवस्था की गई है। लोग कोविड वेक्सीन के टीके से डरे नहीं और इसके प्रति मन में कोई भ्रम न पालें। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। जिन लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लग चुका है वे बहुत कम संख्या में कोरोना से संक्रमित है और जल्दी ठीक भी हो गये है। कोरोना का अब तक कोई ईलाज नहीं है। इससे बचने के लिए अभी एकमात्र उपाय कोविड वेक्सीन का टीका लगाना ही है। अत: हम सभी संकल्प लें कि बालाघाट जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए कोविड वेक्सीन का टीकाकरण तेजी से करेंगें और सभी लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगें।