Home बालाघाट नये आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा अब टीकाकरण केन्द्रर शास. पी.जी. कालेज...

नये आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा अब टीकाकरण केन्द्रर शास. पी.जी. कालेज में प्रारंभ

32
0

आयुष्मा न गोल्ड्न कार्ड हितग्राही के पते पर डाक द्वारा घर पर नि:शुल्क् पहुंचेगा
मुख्यममंत्री कोविड उपचार योजना पात्र हितग्राही को ५ लाख तक नि:शुल्कर मिलेगा उपचार

विशेष संवाददाता दिपेश मोहारे


बालाघाट: वैश्विक बीमारी कोविड-19 के ग्रस्त मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारकों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। जिसके लिये बालाघाट जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा 8 निजी अस्पतालों में लगभग 225 वेड स्वीकृत किये गये है। जिसमें मिताली नर्सिंग होम, निदान हास्पिटल, श्रीवास्तव नर्सिंग होम, सरदार पटेल सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल, आरोग्यम हास्पिटल, गणपति मेमोरियल, लाईफ केयर, रानी अबंतिबाई चिकित्सालय में कोविड उपचार योजना के अंतर्गत निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। आयुष्मान योजना के पात्र ऐसे व्यक्ति जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है वह अब बालाघाट के टीकाकरण केन्द्र शास. पी.जी. कालेज में आकर बनवा सकते है। उक्त सुविधा सहस्त्रवबाहु एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी कोसमी बालाघाट द्वारा प्रदान की जा रही है। 2018 से लागु इस योजना में लगभग 10 करोड़ परिवारों को लिया गया है। इस योजना में पात्रता जानने हेतु निःशुल्क हेल्पलाईन नं. 1800111565 अथवा 14555 अथवा बेबसाईट WWW.PMJAY.GOV.IN से अथवा परिवार समग्र आईडी पी.जी. कालेज के आयुष्मान Card प्रभारी के ब्हाटस्एप नं. 9907574286 पर करके निःशुल्क जान सकते है। शास. पीजी कॉलेज में पात्र नागरिकों का पंजीयन नि:शुल्कW किया जावेगा। सफल पंजीयन के पश्चालत आयुष्मापन कार्ड हितग्राही के घर पर पंजीकत डाक द्वारा पहुंचेगा। इस बीच अति आवश्येक होने पर तत्कानल दिये जाने की भी सुविधा मिलेगी।
इस कार्य हेतु सी.एस.सी. सर्च इंफोटेक मोतीनगर बालाघाट के संचालक राकेशवर्मा ताम्रकार को नियुक्त किया गया है। जिससे बालाघाट नगर के नागरिकों को आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्तियों को कोविड 19 सहित अनेक प्रकार के बीमारियों में निजी अथवा शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का लाभ मिल सकें।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये
• सर्वप्रथम आवेदक को अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा जन सेवा केंद्र वाले आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में देखेंगे |
• अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना सूची में उपलब्ध होगा तो उन्हें गोल्डन कार्ड नि:शुल्का दिया जायेगा|
• इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे Samagra ID, आधार कार्ड ,,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि को जन सेवा केंद्र को ले जाकर दे दे |
• जिससे CSC आपका नि:शुल्कa पंजीकरण करेगा। यह कार्ड डाक द्वारा हितग्राही के पते पर निःशुल्क दिया जावेगा।
• अति आवश्यरक होने पर हितग्राही जनसेवा केंद्र Authorized CSC से तत्कारल आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है।