Home छत्तीसगढ़ बढ़ाए गए लॉकडाउन में नई पाबंदियां:कांकेर में शादियों पर रोक, सरगुजा और...

बढ़ाए गए लॉकडाउन में नई पाबंदियां:कांकेर में शादियों पर रोक, सरगुजा और जांजगीर में किराना दुकानें खोलने पर प्रतिबंध; धमतरी, बलौदाबाजार समेत 17 जिले लॉक

40
0

रायपुर– छत्तीसगढ़ का लगभग हर बड़ा शहर एक बार फिर लॉकडाउन के घेरे में आ चुका है। शनिवार दोपहर तक इन प्रमुख शहरों के कलेक्टर्स ने आदेश जारी कर दिए। ज्यादातर जिलों में 31 मई तक ही लॉकडाउन लागू है। हालांकि, इन शहरों में पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमित कुछ कम मिलने लगे हैं मगर पाबंदी अभी जारी रहेगी। इस रिपोर्ट में जानिए कि प्रदेश के किस जिले में लॉकडाउन की वजह से किस तरह की पाबंदी है। शनिवार शाम तक कुल 17 जिले दुर्ग, बलरामपुर, बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, सरगुजा, धमतरी, बलौदाबाजार,कांकेर, कोंडागांव, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांच, मुंगेली और जांजगीर जिले में लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया।

कोरबा में 31 मई तक पाबंदी
कोरबा 31 मई की रात 12.00 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। यहां किराना दुकान / डेली निड्स / प्रोविजन स्टोर्स, अण्डा, पोल्ट्री , मटन , मछली की दुकानों को भी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खोला जा सकेगा।

धमतरी में 31 मई तक लॉकडाउन
लॉकडाउन को धमतरी में 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। शासकीय कार्यालय 50% कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे। धमतरी में किराना दुकान है जनरल स्टोर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे। जिले में कुछ दुकानों को सड़क के दाएं और बाएं सिस्टम से खोला जाएगा यानी कि पहले दिन दाहिने हिस्से की दुकानें खुलेगी तो दूसरे दिन बाएं हिस्से की।

कांकेर में 1 जून तक सब कुछ बंद
कांकेर जिले में लॉकडाउन 1 जून की सुबह 6:00 बजे तक लागू कर दिया गया है। जिले में पहले से जिन्हें अनुमति दी गई थी उन्हें छोड़कर दूसरे सभी वैवाहिक कार्यक्रम रद्द किए गए हैं, यानी अब नए आवेदनों पर अनुमति नहीं मिलेगी। शादियों पर यहां रोक लगा दी गई है।

बलौदाबाजार जिले में 24 मई तक लॉकडाउन
बलौदा बाजार- भाटापारा जिले में लॉकडाउन 24 मई की सुबह 6:00 बजे तक लागू कर दिया गया है। सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कृषि, बीज, उनकी मशीनरी से जुड़ी दुकानें, आटा चक्की, गली मोहल्ले और कॉलोनियों की किराना दुकान है खुल सकेंगी।

बिलासपुर में 24 मई तक प्रतिबंध
बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लोगों को जरुरत का किराना सामान शाम 4 बजे तक मिलेगा। सिर्फ छोटी किरानों दुकानों को इस दौरान खुला रखने की अनुमति है।

जांजगीर में 31 मई तक लॉकडाउन
जांजगीर-चांपा जिले में 31 मई की रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिले में सभी मंडियां और किराना दुकानें बंद रहेंगी। सब्जी, फल अंडा, पोल्ट्री, मटन, चिकन, किराना दुकान सामग्री की सिर्फ होम डिलीवरी सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक हो सकेगी।

रायपुर में 31 मई तक दुकानें बंद मगर कुछ छूट भी
छत्तीसगढ़ की राजधानी में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मगर इसमें कुछ छूट भी दी गई है। अब बड़े बाजार जैसे पंडरी, कपड़ा मार्केट, मालवीय रोड, गोल बाजार की दुकानों को खोलने पर भी जल्द फैसला हो सकता है। बाजार की दुकानों को लेकर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जा रहा है।

सरगुजा में भी 31 तक सब कुछ बंद
सरगुजा जिले में 31 मई की रात 12:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सरगुजा जिले में किराना की दुकान नहीं खुलेगी। फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली, किराना सामान, ग्रॉसरी वगैरह की होम डिलीवरी सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगी।

बेमेतरा में दोपहर 2 बजे तक ही छूट
बेमेतरा जिले 31 मई की सुबह 6:00 बजे तक लागू कर दिया गया है। सब्जियों की होम डिलीवरी सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होती रहेगी। गलियों में स्थित किराना दुकानें दोपहर 2:00 बजे तक खोली जा सकेंगी,दूध पार्लर सुबह 6:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुले रहेंगे।

कोंडागांव जिले में कुछ खास छूट 24 से
कोंडागांव में 31 मई सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां 24 मई से कपड़ा दुकान, ज्वेलरी, फैंसी, बर्तन दुकान हफ्ते में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को स्टेशनरी, मोबाइल, रिपेयरिंग, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंटिंग प्रेस हफ्ते में गुरुवार शुक्रवार, शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खोली जा सकेंगी। जिले में दोपहर 2 बजे तक किराना दुकानें खुल सकेंगी।

राजनांदगांव में दोपहर 3 बजे तक सब मिलेगा
राजनांदगांव में 31 मई की रात 10:00 बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया है। जिले में सीमेंट, छड़, हार्डवेयर, चश्मा दुकान, मोबाइल रिचार्ज दुकान, लॉन्ड्री शॉप, स्टेशनरी फोटोकॉपी, कंप्यूटर ऑनलाइन सेंटर दोपहर 3:00 बजे तक खुलेंगे। हफ्ते में सोमवार बुधवार, शुक्रवार को बाकि की दुकानें खुल सकेंगी।

बालोद में सब्जी की होम डिलीवरी
बालोद जिले में 31 मई की सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किराना दुकानें और डेली नीड्स शॉप खोली जा सकेंगी । फल, सब्जी, अंडा की होम डिलीवरी होगी। दोपहर 3:00 बजे से अगले दिन की सुबह 6:00 बजे तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा

मुंगेली में हफ्ते में तीन दिन दुकानों को छूट
मुंगेली जिले में 31 मई तक लॉकडाउन है। जिले में मंगलवार, शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ज्वेलरी शॉप, बर्तन की दुकान है फैंसी आइटम की दुकान खोली जा सकेंगी। बुधवार और शनिवार को कपड़ा दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

बस्तर जिले में 31 तक प्रतिबंध
बस्तर जिले में 31 मई की रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू हुआ है। जिले में किराना दुकान, डेली निड्स, आटा चक्की, अंडा, पोल्ट्री उत्पाद दूध की दुकानें सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुली रहेंगी

जशपुर में किराना दुकानों पर पाबंदी
जशपुर जिले में 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। यहां किराना दुकानें नहीं खुलेंगी, सिर्फ होम डिलीवरी के जरिए सामान पहुंचाए जाएंगे। शाम 5 बजे के बाद यहां छूट प्राप्त दुकानें भी बंद करवा दी जाएंगी।

बलरामपुर में पाबंदी 23 मई तक
बलरामपुर जिले में 23 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। यहां सुबह 6 बजे से सिर्फ 10 बजे तक ही किराना दुकानें खुलेंगी। पोल्ट्री आयटम होम डिलीवरी पर ही मिलेंगे

दुर्ग में सप्ताह में तीन दिन इन दुकानों के छूट
दुर्ग में भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा है। सर्राफा, कपड़ा, बर्तन, फुटवेयर, मोबाइल शॉप सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी। अनाज किराना, डेली नीड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फ्लावर शॉप, ऑटो पार्ट्स की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक।