Home बालाघाट कलेक्टर ने भेंडारा और खैरी का भ्रमण कर किल कोरोना सर्वे का...

कलेक्टर ने भेंडारा और खैरी का भ्रमण कर किल कोरोना सर्वे का लिया जायजा

35
0

हमारे प्रतिनिधि दीपेश मोहारे की रिपोर्ट


बालाघाट- कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 14 मई को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ खैरलांजी तहसील के ग्राम भेंडारा और खैरी का भ्रमण कर किल कोरोना अभियान-3 सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और सर्वे टीम से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सर्वे टीम से कहा कि वे अपना काम जिम्मेदारी के साथ करें और जरुरतमंद लोगों को दवाएं भी प्रदान करें. इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए.इस दौरान वारासिवनी एसडीएम श्री संदीप सिंह, नायब तहसीलदार श्री सतीश, टी आई श्री रामबाबू भी मौजूद थे.