Home बालाघाट जिन पाजेटिव मरीजों के यहां पर व्यवस्था नहीं उन्हें गायखुरी के कोविड...

जिन पाजेटिव मरीजों के यहां पर व्यवस्था नहीं उन्हें गायखुरी के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के निर्देश

13
0


रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

बालाघाट- कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर पालिका बालाघाट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना पाजेटिव ऐसे मरीज जो होम आईसोलेशन में रह रहे है और जिनके यहां पर घर में अलग से कमरा, बाथरूम एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उन पॉजिटिव मरीजों को पटवारी प्रशिक्षण केंद्र गायखुरी बालाघाट में भर्ती करवाएं। सभी मरीजों को दवाई, खाना, नाश्ता, चाय, फल इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा की गई है। अत: जिन मरीजों के घर में पृथक से रहने की व्यवस्था नहीं है, उनसे अपील की गई है कि वे गायखुरी के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हो जायें।