Home बालाघाट सार्थक पोर्टल पर मिलेगी बेड और (rt-pcr)आरटी-पीसीआर टेस्ट की जानकारी

सार्थक पोर्टल पर मिलेगी बेड और (rt-pcr)आरटी-पीसीआर टेस्ट की जानकारी

15
0

रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए किस अस्पताल में बेड खाली है यह पता करने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस समस्या का निदान सार्थक पोर्टल पर उपलब्ध है। इस पोर्टल https://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/ पर कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी जिले के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध बेड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है।
सार्थक पोर्टल अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी प्रदान करने के साथ ही वह करोना का आरटीपीसीआर(RT-PCR) टेस्ट कराने वाले मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी बता रहा है आरटी पीसीआर टेस्ट कराने वाले मरीज अब टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव है यह पता करने के लिए अब उन्हें भटकने की जरूरत नहीं है बल्कि वह सार्थक पोर्टल https://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/ पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और टेस्ट कराने के दौरान उनके मोबाइल पर आये SMS में दी गई ( SRF ) एसआरएफ आईडी की जानकारी भर कर पोर्टल पर ही अपनी रिपोर्ट पाजेटिव है या निगेटिव है यह पता कर सकते हैं। पोर्टल पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट उपलब्ध हो जाने से मरीजों को अपना उपचार प्रारंभ करने में अब विलंब नहीं होगा।