Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे ने परसवाड़ा में कोरोना नियंत्रण के लिए वीसी के...

मंत्री श्री कावरे ने परसवाड़ा में कोरोना नियंत्रण के लिए वीसी के माध्यम से जमीनी अमले से की चर्चा

19
0


रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

बालाघाट- मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने 27 अप्रैल को परसवाड़ा क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव तथा रोजगार सहायको से वीसी के माध्यम से किल कोरोना अभियान की समीक्षा एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की उपचार व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।
मंत्री श्री कावरे ने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों से वन टू वन चर्चा करके किल कोरोना अभियान की समीक्षा की और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अमले से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी आपकी है। ग्रामीण जनों को वैक्सीनेशन, मास्क पहनने एवं 2 गज की दूरी का पालन करने हेतु आप जागरूक कर सकते हैं। ग्राम में बाहरी व्यक्ति अगर प्रवेश करते हैं उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखनी है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से प्रति दिवस बात की जाए और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाए तथा उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाये। विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए गये कि क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सजग रहें, सब मिलजुल कर काम करेंगे तो कोरोना को हराने में हम सफल होंगें। जीतेंगे हम यही मूल मंत्र अपना कर काम करें।
संलग्न फोटों क्रमांक-005