Home बालाघाट आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री निकुंज श्रीवास्तव ने की कोरोना...

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री निकुंज श्रीवास्तव ने की कोरोना रोकथाम एवं नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा अपनी सुरक्षा के साथ जिम्मेदारी से जनसेवा का कार्य करें

12
0

सुनील चेतन की रिपोर्ट

बालाघाट-प्रदेश शासन द्वारा बालाघाट जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं उसके नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की निगरानी के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया है। आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव ने आज 27 अप्रैल को बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान गोंगलई में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर एवं होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड पाजेटिव मरीजों से संवाद के लिए बनाये गये कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कोविड-19 की रोकथाम एवं उसके नियंत्रण के लिए जिले में किये जा कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, कटंगी, किरनापुर एवं लांजी के एसडीएम, सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, बैहर, कटंगी एवं लांजी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक
आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव ने बैठक में बालाघाट जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम सभी को कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ रहा है। बालाघाट जिले में भी अधिकारी अच्छा काम कर रहे है। अत: हम सभी अपने आप को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ ही अपने दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ निभायें। अपने कार्य क्षेत्र का सतत भ्रमण करें और होम आईसोलेशन मंे रहने वाले कोविड पाजेटिव मरीजों की जरूरतों पर निगरानी रखें। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को घर से बाहर न निकलने दें। ऐसे मरीजों के घर पर कोविड पाजेटिव का पोस्टर चस्पा करें और आम जनों में भी कोविड संक्रमण से बचने के प्रति सामुदायिक जिम्मेदारी पैदा करें। कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करायें। विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों की अनुमति न दें और अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल होने दें। लोगों का मास्क लगाना अनिवार्य करें। कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए सख्ती भी बरतें। मानव जीवन से कीमती कुछ भी नहीं है। इसकी रक्षा के लिए हमें सख्ती भी बरतनी पड़ेगी।
कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ायें
आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि बालाघाट जिले में कोरोना की पाजेविटी रेट अभी 30 प्रतिशत है। इसे अगले 15 दिनों के घटाकर 15 प्रतिशत तक लाने के लिए कारगर प्रयास करें। जिससे बालाघाट जिला प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एक रोल माडल बन कर सामने आये। कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ाया जाये और प्रतिदिन एक हजार टेस्ट किये जायें। (RAT) ऐपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ायें। कोविड वैक्सीन के टीकाकरण पर अधिक ध्यान दें और शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करायें। लोगों को समझायें कि कोविड वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन लोगों को यह टीका लग जायेगा उन्हें कोरोना संक्रमण हो सकता है, लेकिन उनकी जान नहीं जायेगी और ऐसे लोग ठीक हो जायेंगें।
जरूरतमंद व्यक्ति को ही आक्सीजन लगायें
आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों को समझायें कि कोविड के लक्षण आने पर वे तुरंत स्वयं को होम आईसोलेट कर लें और स्वयं को कोविड पाजेटिव मानकर अपना उपचार प्रारंभ कर दें। लोगों को विश्वास दिलायें कि वे अपने घर पर भी ठीक हो सकते है। नियमित रूप से पानी पीने, आराम करने, पौष्टिक आहार लेने एवं अपना मनोबल ऊंचा रखें तो वह जल्दी ठीक हो जायेंगें। अस्पताल में आक्सीजन भी केवल उन्हीं मरीजों को लगायें जिन्हें जरूरत हो। सभी मरीजों को आक्सीजन नहीं लगाना है। अस्पताल में आक्सीजन की कमी न होने दें और उसकी सुचारू आपूर्ति बनाये रखें।
4941 मरीजों को ठीक होने पर मिली छुट्टी
बैठक में बताया गया कि बालाघाट जिले में 26 अप्रैल 2021 तक कुल 6170 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 4941 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 26 अप्रैल को 142 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले मे 26 अप्रैल तक 34 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना पाजेटिव 1195 मरीजों में से 858 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 92 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 230 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। बालाघाट जिले में 26 अप्रैल 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 03 हजार 409 सेंपल लिए जा चुके हैं। जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है और रोको-टोको अभियान चलाकर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
संलग्न फोटो क्रमांक-008 से 010
समाचार क्रमांक/231/231/2021/पटले