Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे ने सरदार पटेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोविड सेंटर गायखुरी...

मंत्री श्री कावरे ने सरदार पटेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोविड सेंटर गायखुरी की व्यवस्था देखी

18
0


बालाघाट- मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री माननीय श्री रामकिशोर नानो ने 24 अप्रैल 2021 को सरदार पटेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गायखुरी में निर्माणाधीन कोविड-केयर सेंटर की तैयारियों का जायजा लिया और इस नये कोविड-केयर सेंटर में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के संबंध में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री दिवाकर सिंह एवं हॉस्पिटल संचालित करने वाले स्टाफ से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी मौजूद थे।
सरदार पटेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गायखुरी में 100 बेड का ऑक्सीजन एवं आईसीयू की सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर में एम.बी.बी.एस., एम.डी. डॉक्टरों की टीम एवं उच्च प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सुविधाएं देगा। उम्मीद है कि जल्द ही यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा और बालाघाट जिले के नागरिकों को इसकी सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो जाएंगी । यह कोविड केयर सेंटर अपने आप में ही उम्दा एवं उच्च क्वालिटी युक्त कोविड-केयर सेंटर होगा।