Home बालाघाट वारासिवनी को सात ऑक्सीजन मशीन और भेंट की

वारासिवनी को सात ऑक्सीजन मशीन और भेंट की

13
0

वारासिवनी- विगत दिवस 5 ऑक्सीजन मशीन भेंट करने के बाद, आज कोरोना रिलीफ़ फंड की ओर से कोविड केयर सेंटर वारासिवनी को सात ऑक्सीजन मशीन और भेंट की। वहीं श्रीराम मंदिर द्वारा जनमानस के सहयोग हेतु तीन ऑक्सीजन मशीन की नगर को सौगात दी गई। कोरोना रिलीफ फंड की कुल 12 मशीनों में से 2 ऑक्सीजन मशीन खैरलांजी क्षेत्र को प्रदान की। अभी 20 ऑक्सीजन मशीन और महानगरों से बुलवाकर कोरोना रिलीफ़ फंड के माध्यम से कोविड केयर सेंटर वारासिवनी को प्रदान की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य सुविधा हेतु हैदराबाद से आवश्यक सामग्री भी बुलवाई जा रही है।