BREAKING

धर्म - ज्योतिष

बांके बिहारी मंदिर से भक्‍त के Laddu Gopal ‘गायब’, खोजने वाले को 11 हजार का इनाम

मथुरा: वृंदावन (Vrindavan) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) से भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की एक मूर्ति गायब हो गई है. दिल्ली स्थित एक व्यवसायी के परिवार ने इसका पता लगाने वाले को 11,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

दरअसल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाव्या गुप्ता अपनी मां के साथ 23 मार्च को होली मनाने के लिए बरसाना (Barsana) आई हुई थीं. उनके पिता दिल्ली में कोल्ड ड्रिंक का थोक कारोबार चलाते हैं.

’27 साल से बाल स्वरूप की पूजा’

भाव्या ने कहा, ‘वो और उनका परिवार पिछले 27 साल से लड्डू गोपाल (भगवान कृष्ण के बाल रूप) की पूजा कर रहे हैं. 24 मार्च को हम बांके बिहारी मंदिर में अपने ‘लड्डू गोपाल’ को दर्शन कराने के लिए लेकर गए थे और वहां से मूर्ति गायब हो गई.’

Related Posts

No Content Available