Home छत्तीसगढ़ राजधानी में आयरन और कोयले का गोरखधंधा, तीन थानों के टीआई समेत...

राजधानी में आयरन और कोयले का गोरखधंधा, तीन थानों के टीआई समेत विशेष टीम ने दबिश देकर किया बड़ा खुलासा…

31
0

रायपुर। राजधानी रायपुर में लोहे और कोयले की हेराफेरी करने वालो के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सिटी एसपी, सीएसपी आजाद चौक, तीन थानों के टीआई समेत एक विशेष टीम ने इलाके के 2 यार्ड में दबिश दी।

कार्रवाई में बड़ी मात्रा में लोहे की छड़ें और लोहे के तार के बंडल बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक यार्ड भनपुरी निवासी इमाम अहमद कबाड़ी का है और किराये पर लेकर पिछले 4 महीने से लोहे की हेराफेरी का काम कर रहा था।

हालांकि वो भागने में सफल हो गया। वहीं, इसी इलाके में दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक और यार्ड में दबिश दी। ये यार्ड रविन्दर सिंह ने किराये पर लिया था और मोटा किराया देकर गोरख धंधे करता था। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों यार्ड में कंपनी से माल लोडकर ट्रक निकलता था।

ठिकाने से पहले इन दोनो यार्ड में जाकर माल निकाल लिए जाते थे और इसके एवज में मोटी रकम ट्रक ड्राइवरों को दी जाती थी। पुलिस ने इमाम कबाडी के यार्ड से एक कर्मचारी और दूसरे यार्ड के मालिक रविन्दर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।