Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 63 पहुंची, कई शहरों को...

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 63 पहुंची, कई शहरों को किया गया लॉकडाउन…

26
0

महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक अब संक्रमितो कींं संख्या 63 जा पहुंची है।उन्होंने बताया कि हमने राज्य में आइसोलेशन के लिए 250 बेड और अस्पतालों में सामान्य मरीजों के लिए 700 बेड बनाए गए हैं।

कोरोना वायरस के आतंक के चलते राजस्थान के झुनझुनु जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके कारण जिले की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं और जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं। लोगों से बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। राजस्थान के भीलवाड़ा में पहले से ही धारा 144 लागू है।

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार ने शुक्रवार से राज्य में धारा 144 लागू कर दी है। लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से रोकने के लिए सरकार ने एहतियातन ये कदम उठाया है।

राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के इलाकों में धारा 144 लागू रहेगी। वहीं गुजरात के भी कई शहरों में एहतियातन लॉकडाउन कर दिया गया है।महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 63 पहुंची, कई शहरों को किया गया लॉकडाउन