Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें फ्लोर टेस्ट से पहले CM कमलनाथ बोले – Bjp को 15 साल...

फ्लोर टेस्ट से पहले CM कमलनाथ बोले – Bjp को 15 साल मिले, मुझे सिर्फ 15 महीने मिले, बौखलाहट में मेरे खिलाफ…

28
0

फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया से चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल तक सस्ता में रहा, मुझे सिर्फ 15 महीने ही मिले। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ बीजेपी बौखलाहट में साजिश करते रहे।

सीएम कमलनाथ की पीसी
– हम लगातार कर रहे थे किसानों का कर्ज़माफ
– किसान आत्महत्या में आई कमी
– बीजेपी ने साजिश रच किसानों को दिया धोखा
– भाजपा नहीं चाहती थी प्रदेश में माफिया पर हो कार्रवाई
– 15 साल के बीजेपी राज में पनपा माफिया
– बेरोजगारी घटाने की थी हमारी कोशिश
– 15 माह में हमने छेड़ा शुद्ध के लिए युद्ध
– गौशालाएं बनाना नहीं आया भाजपा को रास
– 100 रु में 100 यूनिट की सुविधा नहीं आई बीजेपी को रास

– हमारे 22 विधायकों को प्रलोभन देकर बीजेपी ने कर्नाटक में बंधक बनाया
– करोड़ों रु खर्च कर खेला गया बहुमत का खेल
– एक महाराज और 22 लोभियों के साथ साजिश रची
– लोभियों को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी
– मैं चाहता था कांग्रेस महल में नहीं
– महल आये कांग्रेस में
– कांग्रेस में जनता को प्रमुखता देना था मेरी कोशिश
– प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के साथ हुआ विश्वासघात
– मेरे साथ नहीं मध्यप्रदेश के साथ हुआ विश्वासघात