Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा बोले – बीजेपी विधायकों का कोरोना टेस्ट होना...

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा बोले – बीजेपी विधायकों का कोरोना टेस्ट होना चाहिए…

26
0

मध्य प्रदेश के सियासत को लेकर अभी उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है। इधर भोपाल में मौजूद प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी ने दावा किया है कि उनकी जीत होगी। पीसी शर्मा ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और फैसला हमारे पक्ष में आएगा।

मीडिया से चर्चा करते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि हमारी सराकार के पास पूर्ण बहुमत है बीजेपी को अगर लगता है तो वह विधानसभा मे अविश्वास प्रस्ताव लाए। इन दावों के बीच मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रदेश के विकास के लिए तात्पर्य है।

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी के विधायकों के कोरोना टेस्ट करने की बात कही है। मंत्री ने कहा कि सिहोर के जिस होटल में बीजेपी विधायक इकठ्ठा है ऊनके भी कोरोना टेस्ट होने चाहिए। वहीं बीजेपी कार्यालय घेराव पर कांग्रेस पर दर्ज किए गए एफआईआर पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मजबूत है।