Home समाचार राहुल गांधी की भविष्यवाणी – कोरोना के अलावा एक और बड़ी तबाही...

राहुल गांधी की भविष्यवाणी – कोरोना के अलावा एक और बड़ी तबाही भारत में देने वाली है दस्तक…

42
0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश को सिर्फ कोरोना से ही नहीं बल्कि एक बड़ी तबाही भारत में दस्तक देने वाली है। यह तबाही है निकट आ रही आर्थिक बर्बादी और इसके लिए भी भारत को तैयार रखना होगा। राहुल ने कहा कि आर्थिक तबाही के कारण हमारे लोगों को अगले 6 महीने में अकल्पनीय पीड़ा से गुजरना होगा।

राहुल ने कहा कि जैसे अंडमान निकोबार में सुनामी से पहले पानी नीचे चला गया था, वैसे ही अभी सबकुछ नीचे गया है। एक बड़ी सुनामी आने वाली है। राहुल ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को कुछ पता नहीं है कि आगे क्या होने वाला है। मैं पहले से कह रहा हूं कि आर्थिक सुनामी आने वाली है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं बार-बार आगाह करते आ रहा हूं। लेकिन सुना नहीं जा रहा है। सरकार सिर्फ बेवकूफ बना रही है। आगे आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने वाली है। वहीं लोकसभा में आधिकारिक भाषा के मुद्दे पर विपक्ष को सवाल पूछने की अनुमति नहीं देने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह तमिलनाडु के लोगों का ‘घोर’ अपमान है। बता दें कि भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 125 तक पहुंच चुकी है। दुनियाभर में 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।