Home समाचार जीना यहां, मरना यहां – इसके सिवा जाना कहां, बेंगलुरु में बागी...

जीना यहां, मरना यहां – इसके सिवा जाना कहां, बेंगलुरु में बागी विधायक की दिखी बेफिक्री…

23
0

कांग्रेस के बागी विधायक मुन्नालाल गोयल का बेंगलुरु से गाना गाते वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विधायक मुन्नालाल गोयल जीना यहाँ मरना यहाँ, इसके सिवाय जाना कहाँ- गाते हुए देखे और सुने जा सकते हैं।

बता दें बैंगलुरु में मौजूद विधायकों को रिहा करवाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और कांग्रेस लगातार कोशिश कर रही है। अब इसमें कर्नाटक कांग्रेस भी शामिल हो गई है। बैंगलुरु के कांग्रेस के विधायक आज उस होटल के बाहर धरना दे सकते हैं, जहां कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया है।

बेंगलुरु के कांग्रेस के विधायक प्रदेश अध्यक्ष डी शिव कुमार के नेतृत्व में होटल के बाहर धरना दे सकते हैं । सिंधिया समर्थक 16 विधायकों से मिलने की मांग को लेकर धरना दे सकते हैं। सीनियर नेताओं से चर्चा के बाद बेंगलुरु कांग्रेस ने विधायकों से बात करने के लिए कांग्रेस ने ये रणनीति बनाई है।

उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने से उनके समर्थन में एक 22 विधायकों ने विधानासभा से इस्तीफा दे दिया। वहीं 22 इस्तीफों के बाद कांग्रेस की संख्या 114 से 92 हो गई है। अब तक सपा-बसपा और निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस के पास 99 विधायकों का समर्थन हासिल है। जबक‍ि बीजेपी के पास 107 व‍िधायकों का आंकड़ा है। ऐसे में अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार रहेगी या फिर बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी।