Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद दिलचस्प हुआ राज्यसभा की तीसरी सीट...

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद दिलचस्प हुआ राज्यसभा की तीसरी सीट का मुकाबला, बीजेपी ने किया दूसरे प्रत्याशी का ऐलान…

32
0

मध्यप्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव के लिए 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 16 मार्च को इनकी जांच होगी। 18 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव के लिए मतदान 26 मार्च को होगा और इसी दिन मतों की गिनती होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। बीजेपी ने 11 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहला प्रत्याशी बनाया है वहीं बीजेपी ने अपने दूसरी प्रत्याशी का नाम भी घोषित कर दिया है। आरएसएश में सक्रिए डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी को बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हैं। सोलंकी बड़वानी जिले के रहने वाले हैं ।

मध्यप्रदेश से 3 राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर तीसरी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की कुल 11 सीट हैं।

राज्यसभा का समीकरण

विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर राज्यसभा सीट का निर्धारण होता है।
एक राज्यसभा सीट के लिए 58 विधायकों की आवश्यकता होती है।
मध्यप्रदेश में 2 विधायकों के निधन के बाद खाली हुई सीट के अलावा 228 विधायक हैं।
22 विधायकों के इस्तीफा दे दिया है। एक विधायक बिसाहुलाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
भाजपा के पास 107 विधायक हैं। वोटिंग में समीकरण बदल गए हैं,बीजेपी को उम्मीद है कि बदली हुई परिस्थियों में वह दो सीट पर अपने उम्मीदवार जिताने में कामयाब हो जाएगी।

राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 6 मार्च
नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख – 13 मार्च
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी – 16 मार्च
नाम वापसी की आखिरी तारीख – 18 मार्च
निर्वाचन की तारीख – 26 मार्च
मतदान – 9 बजे से 4 बजे तक
वोटो की गिनती – शाम 5 बजे (26 मार्च)