Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें हनी ट्रैप केस : सुंदरियों की डायरी ने उगले राज, डायरी के...

हनी ट्रैप केस : सुंदरियों की डायरी ने उगले राज, डायरी के दो पन्ने राजधानी में हो रहे वायरल, ये हैं छत्तीसगढ़ के पंछी

80
0

मध्यप्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप कांड की आंच अबछत्तीसगढ़ में भी पहुंच गई है। हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में छत्तीसगढ़ के 3 पूर्व मंत्री, 4 आईएएस व 1 आईपीएस अफसर और एक मीडिया हाउस से जुड़े वरिष्ठ व्यक्ति का नाम सामने आया है। मध्यप्रदेश में इस मामले में पकड़ी गई युवती श्वेता के पास से एसआईटी ने एक डायरी बरामद की है। इस डायरी के पन्ने में सबसे ऊपर लिखा है छत्तीसगढ़ के पंछी। हनी ट्रैप हसीनाओं की डायरी के पन्ने जैसे जैसे पलटते जा रहे हैं साहबों के एक से बढ़कर एक कारनामें सामने आते जा रहे है। हालांकि अभी इनकी वास्तविकता प्रमाणित नहीं हुई है लेकिन वाट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहे हैं ।

हनी ट्रैप कांड में गिरफ्तार आरती दयाल, मोनिका यादव के नामों का जिक्र भी डायरी में है। इनसे बड़ी रकम का लेन देन होना बताया गया है। बताया जाता है कि यह राशि हवाला के जरिए अलग-अलग किस्तों में पहुंचाई गई है। सूत्रों का कहना है कि हनी ट्रैप का कनेक्शन छत्तीसगढ़ से जुडऩे के बाद एसआईटी की टीम कभी भी संदेह के दायरे में आने वाले इन पंछियों से पूछताछ के लिए आ सकती है। डायरी में मिली जानकारी की विभागीय अधिकारी तस्दीक करने में जुटे हुए हैं।

हुस्नपरियों की डायरी के दो पन्ने मिले हैं, जिसे देख कर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जायेगी। जिस मैडम की डायरी के ये पन्ने हैं उसे मोनिका यादव के नाम से जाना जाता है। डायरी में नाम भरे हुए हैं, कुछ नाम पूरे भी लिखे हैं, लेकिन ज्यादा परेशानी कोर्ड वर्ड और शार्टकट में लिखे नामों को सुलझाने में हो रही है। हनी ट्रैप की जांच एजेंसी उन नामों से हैरान भी है और परेशान भी। मिली जानकारी के अनुसार इस मैडम ने ना सिर्फ अपने जलवे छत्तीसगढ़ के कई गेस्ट हाउस में अफसरों को दिखाये हैं, बल्कि मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी रंगीन सेज बिछाये। डायरी के पन्नों पर गौर करें तो उनमें मैडम ने अपने शिकार के नामों के साथ प्रेम की ऐसी. ऐसी शहद भरी शब्दाबली उड़ेली है, कि देखकर लैला-मजनूं का इश्क भी शरमा जायेगा।