Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें आज भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का होगा जबरदस्त स्वागत, बीजेपी मुख्यालय को...

आज भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का होगा जबरदस्त स्वागत, बीजेपी मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया…

29
0

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आगमन पर बीजेपी ने जबरदस्त तैयारी की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए खुद बीजेपी के बड़े नेता एयरपोर्ट जाएंगे। इसके बाद सिंधिया तमाम बीजेपी नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय आएंगे। बीजेपी मुख्यालय में भाजपा ने सिंधिया के स्वागत के लिए बीजेपी मुख्यालय को दुल्हन जैसा सजाया है। सिंधिया सबसे पहले बीजेपी मुख्यालय में राजमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद मंच से हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने का गुस्सा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाना शुरू कर दिया है। ज्योतिराज सिंधिया आज भोपाल आ रहे हैं ऐसे में पूरे शहर भर में ज्योतिराज सिंधिया के स्वागत के पोस्टर लगे हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देर रात सिंधिया के पोस्टर पर कालिख पोत कर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि सिंधिया ने पार्टी के साथ दगाबाजी की है और बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार को गिराने की तैयारी कर ली है।