Home जानिए सूर्यवंशी की टीम से ट्रेलर में हो गई बहुत बड़ी गलती, बुलेटप्रूफ...

सूर्यवंशी की टीम से ट्रेलर में हो गई बहुत बड़ी गलती, बुलेटप्रूफ गाड़ी के नाम पर दिख गया…

35
0

ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. लेकिन ऐसे में सूर्यवंशी फिल्म की बड़ी गलती (big mistake) सामने आई है.सामने आए ट्लेर में अजय देवगन (ajay devgan) की धमाकेदार एंट्री हुई. लेकिन इस सीन में एक गलती पकड़ में आ गई.

दरअसल फिल्म सूर्यवंशी में जब अजय देवगन बुलेटुप्रूफ गाड़ी से एंट्री करते हैं तब इस सीन में गाड़ी के दरवाजे में गलती पकड़ में आ जाती है. गाड़ी का दरवाजा साफ नजर आ रहा है कि ये फ्लाई यानी लकड़ी का बना हुआ है.सोशल मीडिया पर इस सीन का स्क्रीनशॉर्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

ट्रेलर में ये सीन 3 मिनट 22 सेकंड पर आता है. इसमें अजय देवगन गाड़ी से उतर के धमाकेदार एंट्री करते हैं. तभी वीडियो में लकड़ी का दरवाजा साफ नजर आ जाता है. हालांकि रोहित शेट्टी की फिल्म में इस तरह की गलतियां होने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. फिल्म में ये सीन काफी महत्व रखता है और इसी में चूक देखने को मिल गई.

गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप सीरीज की चौथी फिल्म होगी. इससे पहले वो सिंघम, सिंघम 2 और सिंबा बना चुके हैं. सिंघम और सिंघम 2 में रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ और सिंबा में रणवीर सिंह के साथ काम किया है. तीनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अब सूर्यवंशी के द्वारा रोहित शेट्टी के बार फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं.